गुरयाना के विद्यालय में बच्चों ने लिखा हमारा स्वाभिमान- मेरा ललितपुर अहिंसा सेवा संगठन नें किया छात्रों को पुरस्कृत

पर्यटन, तीर्थ क्षेत्र और बाँधों की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध है जिला ललितपुर – विशाल जैन
मड़ावरा(ललितपुर) विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में जिला- ललितपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी। जूनियर वर्ग निबंध में संतुष्टि, सामान्य ज्ञान में संस्कृति, सुलेख अंतर्गत हिन्दी में राजकुमारी, अंग्रेजी में इशिका ने बाजी मारी और प्राथमिक वर्ग सुलेख अंतर्गत हिन्दी में निराशा प्रथम, वैशाली द्वितीय, संध्या तृतीय रहीं अंग्रेजी में आयुषी ने स्थान प्राप्त किया । वहीं मोनिका, सोनाली, मोहिनी, नभ्भिका आदि की सुलेख सराहनीय रही। अहिंसा सेवा संगठन नें सभी विजयी छात्रों को पुरस्कृत प्रदान किये। इस मौक़े पर संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा की जिला ललितपुर पर्यटन, तीर्थ क्षेत्र और बाँधों की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा ने कहा खनिज उत्पादन से जिला ललितपुर को एक अलग पहचान मिली है।
सहायक अध्यापक नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तालबेहट-बानपुर नरेश महाराजा मर्दान सिंह के अविस्मरणीय योगदान से ललितपुर इतिहास में अमर हो गया। सहायक शिक्षिका संध्या ने कहा 1 मार्च 1974 को जिला- ललितपुर की स्थापना की गयी। बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें हाकम सिंह, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, रसोइया एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्री का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन नरेंद्र प्रताप सिंह एवं अंत में इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand