उत्तर प्रदेशललितपुर

मृदुभाषिनी जैन ने रचा इतिहास हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सम्मेलन के लिए हुआ चयन उपलब्धि पर दी गई बधाई

ललितपुर। युवा प्रतिभा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। शताधिक वर्ष से संचालित श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साढूमल के ट्रस्टी श्री सुधीर कुमार जैन और स्वर्गीय डॉ. ममता जैन की छोटी बेटी, मृदुभाषिनी जैन, ने अपनी काबिलियत से दुनिया की नंबर 1 रैंक वाली यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, में आयोजित एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जगह बनाई है। गौरतलब है कि इस सम्मेलन के लिए 70 से अधिक देशों से आए 50,000 से अधिक आवेदकों में से मात्र 1% से भी कम प्रतिभागियों का चयन हुआ, जिसमें मृदुभाषिनी का नाम शामिल होना गर्व की बात है। वे ललितपुर-झाँसी की पहली प्रतिभागी हैं, जिन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।

कठिन चयन प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान :
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन और चुनौतीपूर्ण थी, जिसमें वैश्विक स्तर पर युवा प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया गया। प्रतिभागियों को गहन समीक्षा और कठोर साक्षात्कार प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा, जहां उनकी बौद्धिक क्षमता, नेतृत्व कौशल, शोध कार्य, और वैश्विक समस्याओं पर उनके दृष्टिकोण का परीक्षण किया गया।
सम्मेलन में दुनिया के प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता ओलिवर हार्ट सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपने विचार साझा किए। मार्क फ्रीडमैन, जेनिका ओजा, विशाखा राजेश महेश्वरी और बॉस्टन की श्रम मंत्री जूली सू जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
केस स्टडी प्रेजेंटेशन से बढ़ाया भारत का मान :
इस सम्मेलन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि मृदुभाषिनी जैन ने एक केस स्टडी पर अपना प्रेजेंटेशन भी दिया, जिसमें उन्होंने अपने शोध और विचारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया। उनके विचारों और प्रस्तुति की सभी ने सराहना की, जिससे भारत का नाम इस प्रतिष्ठित मंच पर और भी ऊँचा हुआ।
युवाओं की प्रेरणा बनीं मृदुभाषिनी जैन
: इस उपलब्धि के साथ, मृदुभाषिनी जैन ने यह साबित कर दिया है कि बुंदेलखंड की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं। उनकी इस उपलब्धि ने भारत को गौरवान्वित किया है। यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला रखते हैं।
उनकी इस उपलब्धि के लिए शताधिक वर्ष से संचालित श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साढूमल के हेड ट्रस्टी डॉ सुनील सेठ , ट्रस्टीगण श्री कंछेदी सिंघई मड़ावरा, देवेंद्र जैन झंडा, डॉ. सुनील संचय, विद्यालय के अध्यक्ष वर्द्धमान जैन, मंत्री राजेश जैन, प्रबंधक कमल कुमार जैन, पंडित संतोष शास्त्री सौरई, कोषाध्यक्ष दीपक जैन बन्दी, लेखा निरीक्षक डॉ शिखर चंद्र सिलोनिया, उपाध्यक्ष भजनलाल जैन, अधिष्ठाता रतनचंद जैन गौना, उप अधिष्ठाता गुलाब चंद बरचौन, उपमंत्री अनिल जैन बेसरा, प्रधानाचार्य राजेन्द्र जैन , पूर्व प्राचार्य विनीत जैन आदि ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साढूमल के ट्रस्टी डॉ. सुनील संचय ने बताया कि मृदुभाषिनी जैन के पिता सुधीर जैन मूलतः ललितपुर जनपद के बमराना ग्राम के निवासी हैं। इन्हीं के परिवार ने साढूमल में सौ वर्ष पूर्व वर्णी जी की प्रेरणा से श्री महावीर दिगम्बर जैन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व गणेश वर्णी छात्रावास खुलवाया था जो आज भी संचालित है, जहाँ से हजारों छात्रों ने अध्ययन कर देश के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्राच्य विद्याओं के संरक्षण में इस विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है। सुधीर जैन वर्तमान में झांसी में परिवार सहित निवासरत हैं और समाजसेवा में संलग्न हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button