उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

सौ समस्याओं का निदान , एक बुन्देलखण्ड प्रान्त :- बु. वि. सेना क्षेत्र के सभी विधायक बुन्देली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने का प्रस्ताव पास विधानसभा में करायें : टीटू कपूर

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि 100 समस्याओं का निदान है बुन्देलखण्ड प्रान्त । बगैर पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त के क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है । उन्होंने कहा कि उ. प्र. सरकार द्वारा बुन्देली भाषा को विधानसभा में प्रयोग की जाने वाली भाषा में शामिल करने का हमारा संगठन स्वागत करती है । परंतु इसके साथ ही हमारे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विधायकों को एक साथ एक मत होकर विधानसभा में बुन्देली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने तथा पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण का प्रस्ताव पारित कराने की पहल करना चाहिए ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि बु. वि. सेना पिछले 25 वर्षों से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिए गांधीवादी तरीके अपना आन्दोलन चलाने वाला गैर राजनैतिक संगठन है । उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ देश का प्रमुख भूभाग बुन्देलखण्ड वर्षों से केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों की उपेक्षा का शिकार है । बेरोजगारी , अशिक्षा , चिकित्सा , पेयजल सड़क ,बिजली , उद्योगशून्यता जैसी समस्यों से जूझ रहे बुन्देलखण्ड को प्राकृतिक विभीषिकाओं ने तोड़कर रख दिया है । पूर्व सरकारों के आश्वासनों के बावजूद वर्तमान केन्द्र सरकार ने बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के सम्बन्ध में आज तक कोई पहल नहीं की जबकि चुनाव के दौरान बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की मांग को उचित बताते हैं ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि बुन्देलखण्ड विकास सेना आने वाले समय में पूरे क्षेत्र में घूम घूमकर प्रान्त निर्माण के लिए अपना आन्दोलन और तेज करेगी ।
बैठक में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया मुन्ना त्यागी , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , कदीर खां , गफूर खां , विनोद साहू , बी. डी चन्देल , प्रमोद धानुक , संजू राजा राजीव साहू , रामस्वरूप साहू , मिलन चौहान , प्रदीप साहू , मनोहर भजनलाल , भैय्यन कुशवाहा , लकी बाल्मीकि , मनोज सोनी , राकेश पाचोनी , रब्बू , सतेन्द्र राजपूत , ऊदलसिंह , भगवानदास राजपूत , लालसिंह , कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button