उत्तर प्रदेशप्रशासनिकमहरौनीललितपुर

*शांति सद्भाव से मनाएं आगामी त्यौहार -एसडीएम* *कोतवाली परिसर में शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन*

महरौनी,ललितपुर- आगामी होली त्यौहार एवं अन्य पर्व को देखते हुए
कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई l बैठक में पर्व- त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी।
कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिँह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है l इससे लोगों को सीख लेते हुए आपसी सदभाव के साथ त्योहारों को मनाना चाहिए, उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। उन्होंने आगामी त्योहारों को लेकर कस्बा सहित और ग्रामीणों से भी हुड़दंग न करने की अपील की, उन्होंने कहा कि ग्रामो एवम कस्बा में पारम्परिक चिन्हित स्थानों पर ही होलिका दहन किया जाए, किसी नए स्थान पर होलिका दहन न किया जाए l होलिका दहन एवम होली खेलने में किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े, होली खेलते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि अपरिचित एवम राहगीरों संग होली खेलने को जबरजस्ती मजबूर न किया जाए।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह ने कहा की त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा,इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारा के साथ मनाएं, अगर किसी को कोई परेशानी आती है तब शीघ्र ही पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता से नगर तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में लगी है l अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी l
बैठक में नगर की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई l
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,जे ई विधुत,जे ई जल संस्थान, व्यापार मंडल अध्यक्ष, अनिल शर्मा पार्षद, जाकिर अली पार्षद , देवेंद्र लौडुआ, राजेश खिमलासा , उदयभान सिंह,नीलेश लाला पार्षद ,रवि पार्षद,अनूप पार्षद ,रीतेश सराफ,काले लौडुआ, भगवान सिंह प्रधान, शफीक अहमद, नितेंद्र कुमार प्रधान, रामसहाय तिवारी, सौरभ लखपति, कुलदीप सोनी, नारायण सिंह,सौरभ सेन , जगदीश रजक प्रधान,शरीफ शाह खजुरिया, राजा भैया समोगर, हमीद, नितिद्र,सोहन सिंह, असगर अली ,आशीष , रामस्वरूप सहित नगर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button