उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिस

महाकुंभ कलश कार्यक्रम के अंतर्गत महाकुंभ से लाए गए जल से कारागार में बंद कैदियों ने किया स्नान

ललितपुर : पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक, महोदय, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उ०प्र० लखनऊ द्वारा महाकुंभ कलश का कार्यक्रम दिनांक 21.02.2025 को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य, प्रदेश की कारागारों में महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल का कलश स्थापना, पूजा-अर्चना तत्पच्यात कारागार में निरूद्ध सिद्वदोष / विचाराधीन बन्दियों को स्नान कराये जाने के अनुक्रम में महाकुंभ कलश का कार्यक्रम आज दिनांक 21.02.2025 को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य महाकुंभ से लाए गए अमृत जल का कलश स्थापना, पूजा-अर्चना श्री जीवन सिंह, प्रभारी जेल अधीक्षक, जिला कारागार ललितपुर द्वारा किया गया, तत्पश्चात जिला कारागार ललितपुर में निरूद्ध समस्त सिद्धदोष/विचाराधीन बन्दियों ने बैरक नं0-04 में बने होद में पानी के साथ मिलाए गए अमृत जल से जयघोस के साथ स्नान किया गया। कार्यक्रम कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button