उत्तर प्रदेशखेलमहरौनीललितपुर

महरौनी महोत्सव में दंगल और कबड्डी देखने उमड़ी दर्शको की भीड़, महिला और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम,

महरौनी,ललितपुर –
नगर पंचायत के तत्वाधान में चल रहे महरौनी महोत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन उपरांत खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन शुरू हो गये हैं।
इसी क्रम में मेला आयोजन स्थल पर महिला और पुरुष वर्ग की कबड्डी व दंगल प्रतियोगिता के आयोजन संपन्न हुये, जिन्हें देखने के लिए दर्शकों की भीड उमड पडी।
सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम छात्रा जोया द्वारा योग प्रदर्शन और फिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हौरी बहादुर सिंह के बच्चों द्वारा पीटी का प्रदर्शन किया गया।
महिला कबड्डी में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया,जिसमें विजेता केआईसी विरधा और उपविजेता पहलवान गुरूद्दीन टीम रही। वहीं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें अमझरा सरकार टीम विजेता और खिरिया सरकार की टीम उपविजेता रही।
दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बडोनिया ने किया। महिला वर्ग की कुश्ती में रोशनी भोपाल विजेता और रचना रायबरेली उपविजेता रहीं।वहीं विरधा की रोशनी और रक्षा ने भी कुश्ती में सराहनीय प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग की कुश्ती में बाहर से आये पहलवानों में तनिष्क , कपिल यादव बबीना, अजय प्रताप सिंह , राजा पहलवान, करन महरौनी ने बेहतरीन कुश्ती दिखाई। वहीं मुख्य रूप से इक्कीस हजार की इनामी कुश्ती उत्तरप्रदेश केसरी बग्गा पहलवान कानपुर और मध्यप्रदेश केसरी कौशल पहलवान इंदौर के बीच हुई, जिसे कौशल पहलवान ने जीता।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी कबड्डी टीमों और दंगल के पहलवानों को पुरुस्कार वितरण किया गया। इस दौरान रेफरी की भूमिका में सलमान रजा, जगदीश परिहार, राजेन्द्र जोशी कल्लू, राकेश कुशवाहा रहे। प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री सूर्यकांत त्रिपाठी, सरफराज अली और दिलीप यादव बबीना ने की।
मंच संचालन क्रमशः संजय पांडेय भारत और कुलदीप खरे एडवोकेट ने किया।

मेला महोत्सव प्रमुख दुष्यंत बडौनियां ने सभी का आभार जताया। आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, हृदयेश गोस्वामी,नितिन जैन शास्त्री, छोटू राय,आनंद त्रिपाठी, अमित नायक, राज सिंह,कय्युम अली, पार्षद अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पवन बजाज, प्रेमनारायण साहू,जाकिर अली, सौरभ लखपति, सौरभ सेन, मनीष तिवारी, अश्विनी चतुर्वेदी, सुदेश टोंटे, डुग्गू गोस्वामी, विभान बडौनियां आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button