
महरौनी,ललितपुर-
नगर पंचायत के तत्वाधान में चल रहे महरौनी महोत्सव मेला में खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं अंतर्गत सीबी गुप्ता प्ले ग्राउंड पर कीर्तिशेष बृजेश वर्मा की स्मृति में अंडर -19 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला का मंगलवार को भव्य शुभारम्भ हुआ। पहला उद्घाटन मैच राय एकेडमी टीकमगढ़ और निशि एकेडमी ललितपुर के बीच खेला गया, जिसे निशि एकेडमी ने दो विकेट से जीता।
टूर्नामेंट उद्घाटन से पूर्व क़स्बा के बानपुर चौरहा से चमचमाती ट्रॉफी के साथ तीनो प्रतिभागी टीमों ने डीजे के साथ एक रैली निकली , जो मुख्य बाजार , इंदिरा चौराहा और नाराहट रोड से आयोजन स्थल पर पहुंची।
मुख्य अतिथि विवेक प्रकाश सोनी बंटी अध्यक्ष, सर्व स्वर्णकार समाज महरौनी ने विशिष्ट अतिथि कुलदीप खरे लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडोनिया, संजय पाण्डेय भारत, विनय प्रताप सिंह, रूप सिंह राय के साथ विधिवत फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । तत्पश्चात अतिथियों ने स्व. बृजेश वर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर अभि वर्मा और अनी वर्मा का भी सम्मान किया गया।
राय एकेडमी टीकमगढ के कप्तान ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरूआती धीमी बल्लेबाजी और लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण कुछ खास प्रदर्शन नही रहा। टीम की ओर से अनुभव ने सर्वाधिक 37 और आदित्य विश्वकर्मा ने 20 रन बनाये। निर्धारित 20 ओवर में राय एकेडमी ने 7 विकेट खोकर 131 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी निशि एकेडमी के आरंभिक बल्लेबाज सिद्धार्थ ने 24 और वेद ने 29 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत की। इसके बाद लागातार विकेट गिरे ,लेकिन आखिर में निशि अकेडमी ललितपुर ने 20 वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रनो के लक्ष्य को हासिल किया। ललितपुर के दयाशंकर मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये ।
मैच के दौरान एंपायर जगदीश परिहार, डिग्गी राजा छायन और सलमान रजा रहे। मैच की कमेंट्री सूर्यकांत त्रिपाठी, दुष्यंत बडौनियां और कुलदीप खरे एडवोकेट ने की।
आयोजन को सफल बनाने में हृदयेश गोस्वामी, पार्षद अनूप अहिरवार, आनंद त्रिपाठी, गणेश राय , छोटू राय , कृष्ण बल्लभ सोनी, राज सिंह, प्रदीप पटैरिया, बृजनंदन दुबे, भागीरथ सोनी, रवीन्द्र श्रीवास्तव, उमेश, भैरो कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand