उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिस

*ललितपुर पुलिस द्वारा गिरे / खोये हुये 131 मोबाइल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रुपये ।*

◆ देश के कई राज्यों व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विभिन्न स्थानों से कुल-131 अदद गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद ।
◆ बरामद मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपये ।
◆पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा पुलिस लाइन में बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित ।
◆ अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे ।
◆ ललितपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए हृदय से दिया धन्यवाद ।
◆ पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत ।
श्री मो० मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त खोये/गिरे मोबाइल फोन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस टीम, थानों पर गठित टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया गया था । उक्त अभियान के अनुपालन में सर्विलांस टीम/थानों पर गठित टीम के अथक प्रयास से अलग-अलग राज्यो एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 131 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, कीमत लगभग 23 लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

*आज दिनांक 10.02.2025 को श्री मो० मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बरामदशुदा मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।*

*कुल बरामदगीः-*
131 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमत लगभग 23 लाख रूपये ।

*मोबाइल बरामद करने वाली टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 आलोक सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद ललितपुर, 2.उ0नि0 अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट मय टीम 3. हे0का0 जिनेन्द्र सिंह 4.हे0का0 प्रशान्त कुमार 5. का0 रोहित कुमार 6. का0 मो आमिर 7. का0 मोहित सर्विलांस सेल जनपद ललितपुर ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button