महरौनी महोत्सव में सजी गजल की महफिल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में “शाम-ए-गजल” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

महरौनी, ललितपुर-
नगर पंचायत के तत्वाधान में चल रहे महरौनी महोत्सव मेला अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में चौदहवें दिवस सद्भावना मंच पर “शाम-ए-गजल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत महरौनी के पार्षद जाकिर अली, नीलेश श्रीवास्तव, पवन जैन बजाज , मुकेश श्रीवास्तव और अनिल शर्मा ने शमां रोशन की , तत्पश्चात विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कोतवाली महरौनी मे पदस्थ दीवान अबरार दानिश मौदवी ने बेहतरीन शेर शायरी से अच्छा माहौल बनाया। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के गजल गायक दिनेश प्रकाश गोस्वामी ने एक से बढकर एक गजलों की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर यशराज पाठक और सूर्यकांत त्रिपाठी ने भी शानदार गजलो की पेशकश दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन संजय पांडेय भारत ने किया और आभार महोत्सव प्रमुख दुष्यंत बडौनियां ने जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, संजय पांडेय भारत, कुलदीप खरे एडवोकेट, हृदयेश गोस्वामी, सूर्यकांत त्रिपाठी, रवि खरे, दिनेश श्रीवास्तव, पूरन पाटकार, अभय दुबे टिंकू, नितिन जैन शास्त्री ,जितेन्द्र पालीबाल, छोटू राय,मुकेश नायक, आनंद त्रिपाठी, अमित नायक, राजू पेंटर, पार्षद अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पवन बजाज, प्रेमनारायण साहू, उदयभान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, जाकिर अली,रवि अहिरवार , सौरभ लखपति, सुरेश अहिरवार, सौरभ सेन, अनिल प्रकाश गोस्वामी, देवेन्द्र गोस्वामी, निशांत गोस्वामी, दिनेश श्रीवास्तव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand