उत्तर प्रदेशज्ञापनललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ जखौरा को सौंपा ज्ञापन-

(ललितपुर) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली)ब्लॉक इकाई जखौरा के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन बीईओ जखौरा भुवनेन्दू अडजरिया को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग की।ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि
* मानव संपदा के ई सर्विस बुक के सेक्शन एच सहित लगभग सभी कार्मिको का अपूर्ण है जिसके कारण लेखा कार्यालय द्वारा ऑनलाइन एरियर रिक्वेस्ट रिटर्न कर दिए जाते हैं अतः मानव संपदा के ई-सर्विस बुक में सेक्शन -एच सहित तत्काल पूर्ण कराया जाए वेतन रोकने एवं वेतन बहाली आदेश मानव संपदा के सर्विस बुक में दर्ज करने के बाद ही ऑनलाइन एरियर रिक्वेस्ट लेखा कार्यालय को फॉरवर्ड किए जाएं।
* एक ही पद पर दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक,शिक्षिकाओं की चयन वेतनमान ऑनलाइन आवेदन हेतु अपने कार्यालय से पोर्टल प्रारंभ कराया जाए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ न होने तक पूर्व की भांति चयन वेतन वेतनमान के ऑफलाइन आवेदन स्वीकार कर अग्रसारित किए जाएं।
*ब्लॉक में कार्यरत संविदाकर्मी एवं अन्य कार्यरत कर्मचारियों के कार्य का विवरण सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए।
*गत वर्ष 2023 एफएलएन प्रशिक्षण का भत्ता शिक्षकों को प्राप्त नहीं हुआ था अन्य ब्लॉकों के प्रतिभागियों को भत्ता प्राप्त हो चुका है लेखाकार से सहयोग लेकर भत्ता शीघ्र दिलाया जाए।
*संगठन के संज्ञान में आया है कि कतिपय व्यक्तियों जिनका ब्लॉक जखौरा से कोई संबंध नहीं है कार्यालय पर अनावश्यक रूप से जमावड़ा बनाए रखते हैं,ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
* आयकर आकलन प्रपत्र अति शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं|
उपरोक्त समस्याओं का अति शीघ्र समाधान कर संगठन को लिखित रूप से अवगत कराया जाए
इस दौरान सत्येन्द्र जैन (ब्लॉक अध्यक्ष), मनीष खरे (ब्लॉक मंत्री),अरविंद राजपूत, (जिला संगठन मंत्री), दिवाकर शुक्ला,अरविंद साहू, लक्ष्मी नारायण,
महेश सोनी,अविनेश कुमार,सौरभ चौरसिया, लालसिंह,अमित जैन,प्रदीप राठौर, मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button