उत्तर प्रदेशक्रिकेटखेलझांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेल झांसी खेल समिति के तत्वाधान में अन्तरशॉप टी – 20 प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेल झांसी खेल समिति के तत्वाधान में आज दि. 07.02.2025 समय – 12ः30 बजे एस.टी.सी. ग्राउन्ड पर अन्तरशाॅप टी-20 प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य कारखाना प्रबन्धक महोदय द्वारा किया गया है। सर्वप्रथम खेल संरक्षक उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (आर) द्वारा मुख्य कारखाना प्रबन्धक का स्वागत किया इसी क्रम में खेल समिति के सचिव श्री संजीव परिहार ने खेल संरक्षक उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (आर) महोदय का स्वागत किया इसके पश्चात क्रिकेट सचिव श्री आशीष शर्मा ने मुख्य कारखाना प्रबन्धक महोदय का स्वागत किया।
उक्त प्रतियोगिता का प्रथम मैच ऑफिसर्स VS सुपरवाइजर्स टीम व स्टोर VS एकाउन्ट टीम के मध्य खेला गया जिसमें ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स की टीम ने टाॅस जीत कर बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर्स में 08 विकेट खोकर कुल 152 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, इसके जबाव में स्टोर एकाउन्ट टीम ने बल्लेवाजी करते हुये 4 विकेट खोकर 155 रन बनाकर प्रतियोगिता का प्रथम मैच जीत लिया, .स्टोर एकाउन्ट टीम के हिम्मत सिंह मैन ऑफ द मैच रहे इन्होने 46 रन की शानदार पारी खेली व 3 विकेट भी लिये एवं श्री अजय के 76 रनो का टीम को जीताने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस मैच के अम्पायर श्री जे.पी.सिंह, कुनाल गोस्वामी व जीतेन्द्र शर्मा रहे स्कोरिंग कार्या.अधी. श्री अमित कुमार व मैच की कॉमट्री श्री सागर तिवारी के द्वारा की गई। ग्राउन्ड मेन्टेनेन्स में श्री अनिल जैकब मो. इसरार, सचिन शिवहरे, सुखदेव सिंह, गोकुल जनौटी आदि का सहयोग रहा।
इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजी./आई श्री शिवेन्द्र, उप मुख्य इलैक्ट्रिकल इंजीनियर श्री अशोकप्रिय गौतम, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री आशीष शुक्ला, उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/जी.एस.डी. श्री बी.आर. मीना, व श्री कुलदीप, सहा. कार्य प्रबन्धक श्री विद्यासागर, पारस यादव, एनसीआरईएस, एनसीआरएमयू, एस.सी/एस.टी. एसो., यू.एम.आर.के.एस. आदि संगठनो के सदस्य व पी.एस.टू सी.डब्लू.एम. श्री एम.एस.सिन्हा, टी.ए.टू सी.डब्लू.एम श्री आफाक अहमद आदि उपस्थित रहे। एस.एस.ई. श्री स्वर्ण सिंह ठाकुर जिन्होने संचालन किया व खेल कोषाध्यक्ष श्री एडवर्ड किन्टर व कार्या.अधी. श्री नितेश गुप्ता जिन्होने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता का अगला मैच दि. 08.02.2025 को समय – 12ः30 बजे पेन्ट शाॅप, सी.डब्लू.एम. ऑफिस, प्रोत्साहन, मिलराई संयुक्त टीम व मशीन,व्हील,बीएसएस., ट्रॉली,ई.डी.पी.,आरएफएण्डपी,निरीक्षण संयुक्त टीम के मध्य खेला जायेगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button