अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसचोरीमडावराललितपुरललितपुर पुलिस

थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को चोरी माल सहित किया गिरफ्तार

मड़ावरा ललितपुर।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर/मड़ावरा अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र नारायण बुनकर उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम धवा थाना मडावरा जनपद ललितपुर द्वारा वादी की मोबाइल की दुकान का चैनल गेट को तोड़ कर मोबाईल फोनो को चोरी करने वाले प्रकरण में थाना मडावरा पर पंजीकृत मु0अ0सं-0032/2025 धारा 305 (ए) /317(2)/331(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र नारायण बुनकर उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम धवा थाना मडावरा जनपद ललितपुर को ग्राम धवा रोड से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी के द्वारा थाना मड़ावरा में प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की मोबाइल की दुकान का चैनल गेट को तोड कर मोबाईल फोनो को चोरी कर से जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना मड़ावरा में मु0अ0सं-0032/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -सोनू कुमार पुत्र श्री नारायण बुनकर उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम धवा थाना मडावरा जनपद ललितपुर
गिरफ्तारी करने वाले टीम के अधि/कर्म) गणों में उ0नि0 प्रवीण गिरि,उ0नि0 विपिन डेढा,हे0का0 नरेन्द्र सिंह

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button