उत्तर प्रदेशधर्मललितपुर

प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागर महाराज को विनयांजलि समर्पित की। बहु मण्डल वासुपूज्य जिनालय के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।

ललितपुर। आज ही दशलक्षण महापर्व में उत्तम सत्य के दिन 1 वर्ष पूर्व जन – जन के आराध्य गुरुवर विद्यासागर महाराज डोंगरगढ़ में समाधिस्थ हुए थे। तालबेहट में प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर बहु मण्डल वासुपूज्य जिनालय के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं आचार्य श्री को विनयांजलि समर्पित की। सुबह अनिल जैन के नेतृत्व में नित्यमय अभिषेक-शांतिधारा पूजन के बाद महामंडल विधान का आयोजन किया गया। सायं काल की बेला में दीप रैली निकाली गयी, जिसमें कीर्ति स्तंभ पहुँचकर दीप प्रज्वलित कर गुरुवर को विनयांजलि समर्पित की। तत्पश्चात यात्रा मंदिर जी में पहुँची जहाँ भक्तामर पाठ के साथ 48 दीपक प्रज्वलित कर गुरुवर की मंगल आरती उतारी। वक्ताओं ने आचार्य श्री के जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा बताए गए सत्य-अहिंसा और धर्म मार्ग पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्श पर चलने का आह्वान किया। जिसमें सकल दिगम्बर जैन समाज का सहयोग रहा। संचालन अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने किया। आभार व्यक्त अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन विरधा एवं महामंत्री प्रवीन जैन कड़ेसरा नें संयुक्त रूप से किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button