अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरललितपुरललितपुर पुलिस

*ललितपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत मारपीट के अभियोग की प्रभारी पैरवी कर, अभियुक्तगण को 02-02 वर्ष का कठोर कारावास व 2500-2500/- रूपये की धनराशि के अर्थदण्ड की करायी गयी सजा ।*

*ऑपरेशन कनविक्शन*
*दिनांक*- 06.02.2025

*ललितपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत मारपीट के अभियोग की प्रभारी पैरवी कर, अभियुक्तगण को 02-02 वर्ष का कठोर कारावास व 2500-2500/- रूपये की धनराशि के अर्थदण्ड की करायी गयी सजा ।*

श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा जनपद में चिन्हित अभियोगों में अपराधियों को शीघ्र अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने हेतु प्रभावी पैरवी के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकारों को निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में अभियुक्तगण- 01.सुखनन्दन पुत्र बन्दू यादव 02. शेर सिंह पुत्र रन्धीर यादव 03.कृपाल पुत्र दशरथ यादव 4.भैयाराम पुत्र छिमाधर नि0गण ग्राम दिदौरा थाना बानपुर जनपद ललितपुर के विरूद्ध थाना बानपुर पर अ0सं0 69/2010 धारा 323/504/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें वैज्ञानिक व तथ्यपरक साक्ष्यों के आधार पर समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण विवेचना संपादित कर अभियुक्तगण के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा उपरोक्त प्रकरण की निरन्तर प्रभावी पैरवी करवायी गयी जिसमें थाना बानपुर पुलिस, कोर्ट पैरोकार व अभियोजन पक्ष के द्वारा अथक प्रयास एवं प्रभावी पैरवी करते हुए दिनांक 05.02.2025 को मा0 न्यायालय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेंट महरौनी जनपद ललितपुर द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को दोषी पाते हुए 02-02 वर्ष का कठोर कारावास व 2500-2500/- रूपये की धनराशि के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button