उत्तर प्रदेशमनोरंजनललितपुर

बुंदेली राई कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा शमा

पाली । नगर पंचायत पाली में चल रहे खेल एवं मेला महोत्सव की एक शाम बुंदेली राग कला के नाम रहा । राई नृत्य में नृत्यांगनाओं की कला देखते ही बन रहे थे तो गायक कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक बुंदेली लोकगीत कर सबका मन मोह लिया तो वहीं कार्यक्रम में आए राज्यमंत्री ने मंच से जनता जनार्दन को प्रणाम कर धार्मिक गीत के माध्यम से महफिल ही लूट ली ।
कार्यक्रम संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पार्षद प्रभा चौरसिया ने मंच से विधा की देवी मां सरस्वती का पूजन कर आगे के कार्यक्रम को हरी झंडी दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व श्रम सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ , जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारयण निरंजन ने बुंदेली कला प्रेमियों को सम्बोधित करते कहा कि आज बुंदेली भाषा और राग कला पूरे देश के लोगों के कानों में अपनी मिठास घोल रही है । लोग अपनी बुंदेली कला व परम्परा को आगे बढ़ाए इसके लिए बुंदेली धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के बीच बहुत जरूरी है। इसके बाद भगत राजा , दीक्षा भारती , रामदेवी सरगम ने एक से बढ़कर एक बुंदेली लोकगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शमा बांधा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने ग्रापए जिलाध्यक्ष सम्राट सिंह बनाफर , संजीव चौरसिया को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस मौके पर उमाशंकर त्यागी, रविन्द्र राजा, राजू परिहार, सुरेश सेन, राहुल यादव, प्रशांत दुबे, भज्जी यादव, गोलू चौरसिया, राघवेन्द्र विश्वकर्मा, आशीष चौरसिया, जगदीश राय,देवेंद्र प्रजापति रजनीकांत संजय कुशवाहा, अजय यादव, नमन, राहुल, पुष्पेन्द्र चौरसिया, मनोज चौरसिया, हरीओम चौरसिया, गोपाल यादव रामनरेश यादव, गौरव मालवीय, चरन सिंह, रब्बू, महेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार रजक, शंकर, मनोज कुशवाहा आदि सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेला महोत्सव एवं खेल महोत्सव में जगह जगह उपस्थित रहे। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल बुंदेलखंड लाइव टीवी पर किया जा रहा है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button