उत्तर प्रदेशज्ञापनमहरौनीललितपुर

महरौनी मोजा के किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, टैल तक पानी न पहुंचने से सिचाई विभाग पर आक्रोशित दिखे किसान,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी एवम आस पास के मौजा के दर्जनों किसानों ने उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा,
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि दांयी जामनी नहर की महरौनी रजवाहा में टेल तक पानी नही पहुंच रहा है, उन्होंने अवगत कराया कि मौजा कुँआघोषी, छीपरा, पाली, बेदपुर माइनर आदि के किसानों की फसल सूख रही है, नहर के ऊपर हिस्सा के फसल की सिचाई पूर्ण हो चुकी है इसके बाबजूद भी ऊपरी माइनरों में फालतू पानी बह रहा है जबकि हमारे मौजों की फसल बिन पानी सूखने की कगार पर है, किसानों ने उपजिलाधिकारी से जल्द निचले माइनर तक पानी पहुंचाने की अपील की है साथ ही फसल सूखने की स्थिति में अगर टेल तक पानी निहि आता है तो किसान आगामी दिनों में आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी!
ज्ञापन पर अनिल बडोनियाँ, केलाश तिवारी, नाथूराम पाल, मोहित राय, जानकी रैकवार, दृगपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, भान सिंह, राजेन्द्र कुमार, लखन प्रजापति, जानकी विश्वकर्मा, राजू कुशवाहा सहित अनेक किसानों के हस्ताक्षर अंकित थे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button