अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस अधीक्षक ललितपुरललितपुरललितपुर पुलिस

*थाना पाली पुलिस व सर्विलांस / स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा नकबजनी/चोरी के अभियोग में 25 हजार रूपये के इनमिया सहित प्रकाश में आये 07 नफर वाँछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।*

*अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी हुये सोना व चांदी की ज्वैलरी (चांदी वजन करीब 3.770 किग्रा0 व सोना वजन करीब 36 ग्राम) व 03 अदद मो0 सा0, 04 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत- करीब 09 लाख रूपये ) व घटना में प्रयुक्त सामग्री (हथौडा,छैनी,सब्बल,टॉलीवरनुमा सरिया) की गयी बरामद ।*

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन ,कानपुर एवं श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी, पाली श्री कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना पाली पुलिस व सर्विलांस / स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-63/2024 धारा 457/380 भादवि में प्रकाश में आये 25 हजार रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त 01. शिवम कुशवाहा सहित 07 नफर अभियुक्तगण 02.राजकुमार कुशवाहा 03.रामपाल कुशवाहा 04.भुवनेश 05 गुड्डू राजा 06.दिनेश कुशवाहा 07. बालाराम को काशीराम कालोनी कस्बा व थाना पाली के पीछे जंगल में पहाड़ के नीचे खुदी खाई से मय नकबजनी/चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त सामग्री सहित नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*- वादी मुकदमा द्वारा थाना पाली पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान से सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी ।

सूचना के आधार पर थाना पाली पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 04 पुलिस टीमें गठित की गयी थी जिसमें थाना पुलिस, सर्विलांस / स्वाट टीम आदि को लगाया गया था गठित टीमो द्वारा टेक्निकल व मैनुअली, सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से प्राप्त डेटा का तकनीकी अवलोकन व विश्लेषण कर,अपराधियों की पहचान की गयी । दौराने विवेचना व प्राप्त एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

*पूँछताछ का विवरण*- अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया गया कि साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । हम लोग मौका देखकर योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग जगहों पर नकबजनी/चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है । हमारे गिरोह का मुख्य लीडर शिवम कुशवाहा है । अभियुक्त रामपाल कुशवाहा द्वारा बताया गया कि राकेश पटैरिया जिन्होंने यह मुकदमा लिखवाया है , उनका पडोसी हूँ तथा मेरी उनसे व्यवहार होने कारण मेरा उनकी ज्वैलरी की दुकान पर आना जाना रहता तथा जरूरत पड़ने पर मेरे द्वारा उससे पैसे भी उधार लिये जाते थे । मुझे ज्यादा रूपयों की आवश्यकता थी तो मेरे द्वारा चोरी करने के उद्देश्य से रामराजा के ज्वैलर्स के बारे में अपने साथियों को बताया और हम लोगों ने रामराजा ज्वैलर्स पर चोरी करने की योजना बनायी थी । मेरे द्वारा रामराजा ज्वैलर्स दुकान की 05-10 दिन रैकी की गयी और मौका देखकर दिनांक 3/4.05.2024 की रात्रि को हम सभी लोगो ने एकत्रित होकर दुकान के बगल में बने खंडहर मकान मे चढ़कर उसके बगल में स्थित ज्वैलर्स की दुकान की दीवार को तोड़कर यह चोरी की गयी थी । पुलिस से बचने के उद्देश्य से हम सब लोग अलग-अलग जगह भाग गये थे । पुलिस की सक्रियता को देखकर हमलोग कुछ दिन बाहर ही रहे । आज हम लोग उसी चोरी किये हुये माल का मौका देखकर आपस में बंटवारा करने के लिये आये थे कि आप लोगों द्वारा हम लोगों को पकड लिया गया है । अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ करने पर शिवम कुशवाहा द्वारा बताया गया कि हम लोगों का संगठित गिरोह है और हम सबलोग मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में रैकी कर चोरियां करते है, मैं फर्नीचर लगाने का काम भी करता हूँ । मेरे द्वारा पवन कुमार जैन जिसकी ज्वैलर्स की दुकान बार रोड कस्बा बानपुर में है उस पर मेरे द्वारा फर्नीचर लगाया गया था । जिसकी मेरे द्वारा ज्वैलर्स की दुकान की रैकी कर मैने अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी की थी । उस चोरी की घटना में मेरे कुछ साथियो को आप लोगों द्वारा पकड लिया गया था ,जिनको आपके द्वारा जेल भेज दिया गया है । जब मेरे साथी पकड़े गए थे उस समय मैं मौके से भाग गया था । मेरे द्वारा महरौनी में भी चोरी की गयी थी । साहब गलती हो गयी है माफ कर दो ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1.शिवम कुशवाहा पुत्र जानकी प्रसाद कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चंदेरा थाना पाली ललितपुर (पुरस्कार घोषित)
2.राजकुमार कुशवाहा पुत्र हरी सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दैलवारा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
3.रामपाल कुशवाहा पुत्र प्रेम कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम चंदेरा थाना पाली जनपद ललितपुर
4.भुवनेश पुत्र अच्छेलाल कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम गढौलीकलां थाना मड़ावरा ललितपुर
5.गुड्डू राजा पुत्र जन्डैल सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम करौदा थाना महरौनी ललितपुर वर्तमान पता मुहल्ला गढ़ी ग्राम खितवास थाना महरौनी जनपद ललितपुर
6.दिनेश कुशवाहा पुत्र कन्छेदी कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम चंदेरा थाना पाली जनपद ललितपुर
7.बालाराम कुशवाहा पुत्र हरीराम कुशवाहा निवासी ग्राम खितवास थाना महरौनी जनपद ललितपुर उम्र करीब 40 वर्ष

*बरामदगी का विवरण* –
1.पीली धातु करीब 89 नग बजन करीब 36 ग्राम
2.सफेद धातु वजन करीब 3 किलो 770 ग्राम
3. 04 अदद मोबाईल फोन
4. 03 अदद मोटर साईकिल

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*-
1.श्री उदयभान गौतम प्रभारी थाना पाली जनपद ललितपुर मय टीम ।
2.उ0नि0 श्री अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट जनपद ललितपुर मय टीम ।
3. उ0नि0 श्री आलोक कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद ललितपुर मय टीम ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button