पाली पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट में हरिद्वार टीम ने किया कप पर कब्जा

पाली। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 में छठे दिन पुरुष वर्ग कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला हरिद्वार और टीकमगढ़ टीमों के बीच खेला गया। कार्यक्रम में पधारे भाजपा मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश राजपूत, मनोज चौरसिया पार्षद, पूर्व जिला मंत्री नरेन्द्र ताम्रकार ने खिलाड़ियों से परिचय कर टाक्स कराया। रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार ने टीकमगढ़ टीम हार कर पाली पुरुष वर्ग कबड्डी टूर्नामेंट के कप पर कब्जा किया। आयोजन समिति द्वारा पुरुष वर्ग कबड्डी विजेता टीम को ट्राफी और 31000 रुपए दिए गए। उपविजेता टीम को ट्राफी और 15000 रुपए दिए गए। टूर्नामेंट आफ द प्लेयर ट्राफी रितिक गुज्जर को दी गई। कबड्डी टूर्नामेंट में कमेंट्री पुष्पेन्द्र ठाकुर ने की। मैच रैफरी देवेंद्र राठोर, अरविंद सिंह राजपूत ने की। कार्यक्रम आयोजनकर्ता पं. मनीष कुमार तिवारी ने पाली खेल महोत्सव 2025 में पुरुष वर्ग कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने आई सभी कबड्डी टीमों का आभार व्यक्त किया। सभी टीमों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। पाली खेल महोत्सव 2025 में उमाशंकर त्यागी, रविन्द्र राजा, राजू परिहार, सुरेश सेन, राहुल यादव, प्रशांत दुबे, भज्जी यादव, गोलू चौरसिया, राघवेन्द्र विश्वकर्मा, आशीष चौरसिया, जगदीश राय,देवेंद्र प्रजापति रजनीकांत संजय कुशवाहा, अजय यादव, नमन, राहुल, पुष्पेन्द्र चौरसिया, रामनरेश यादव, गौरव मालवीय, चरन सिंह, रब्बू, महेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार रजक, शंकर, मनोज कुशवाहा आदि सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेला महोत्सव एवं खेल महोत्सव में जगह जगह उपस्थित रहे। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल बुंदेलखंड लाइव टीवी पर किया जा रहा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand