जिला मुख्यालय से 70 कि0मी0 दूर ग्राम बरखेरा के प्रत्येक घर में जलापूर्ति का सत्यापन
अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक-01.02.2025 को मेसर्स श्रडब्.श्रॅप्स् ;श्रटद्ध द्वारा क्रियान्वित गौना नाराहट ग्राम समूह पेयजल योजना के जोन-2 आदिवासी टोला टंकी के अन्तर्गत बरखेरा ग्राम का निरीक्षण सहायक अभियन्ता ैॅैडए टीम लीडर पी0एम0सी0, डी0पी0एम0 टी0पी0आई0 एवं कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के साथ किया गया। गौना नाराहट ग्राम समूह पेयजल योजना में कुल 54 ग्राम सम्मिलित है। इस योजना के अन्तर्गत 1 प्दजंाम ूमससए एक 14 डस्क् का ॅज्च्ए 6 ब्ॅत् एवं 10 व्भ्ज् का निर्माण किया गया है एवं प्रस्तावित पाइप लाइन 305.36 कि.मी. वितरण प्रणाली बिछाये जाने के सापेक्ष 305.36 कि.मी. वितरण प्रणाली बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। योजना के अन्तर्गत 12897 नग थ्भ्ज्ब् कनेक्शन किये गये है।
गौना नाराहट ग्राम समूह पेयजल योजना के ॅज्च् ;ॅंजमत ज्तमंजउमदज च्संदजद्ध एवं स्ंइवतंजवतल (प्रयोगशाला) का निरीक्षण किया गया।
जोन-2 आदिवासी टोला टंकी के अन्तर्गत बरखेरा ग्राम के ग्रामवासी गन्नू लाल, ममता, सत्यनारायण, श्रीराम, भगवन्ती ग्राम के अन्तिम छोर का घर इत्यादि के घरों का निरीक्षण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ किया गया और पाया गया कि ग्राम के प्रत्येक घर में गृह संयोजन लगे है एवं जलापूर्ति हो रही है, गांव वाले जलापूर्ति से संतुष्ट है। अपर जिलाधिकारी महोदय ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि ग्राम में नियमित जलापूर्ति की जाये। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि पानी को पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand