उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक मनाये जाने के कम में आज दिनांक 31.01.2025 को सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह परिवहन कार्यालय ललितपुर में अपर जिलाधिकारी महोदय श्री अंकुर श्रीवास्तव (वित्त एवं राजस्व) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति सावधानियों को अपनाये जाने पर जोर देते हुये जागरूकता कार्यकमों में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों को इसी प्रकार आगे भी सड़क सुरक्षा के कार्यकमों को आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किये जाने की अपील की गयी। उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था गोल्डन आवर में निकटतम चिकित्सालय में पहुंचाने की अपील की गयी तथा गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को चिकित्सालय में पहुचाये जाने पर शासन द्वारा गुड सेमेरिटन के अन्तर्गत पुरूष्कृत किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। समापन समारोह में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विद्यालयों में आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में विजयी 81 प्रतिभागियों को पुरूष्कार राशि उनके बैंक खाता में जमा करा दी गयी तथा आज उन सभी प्रतिभागियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री मो० कय्यूम द्वारा जनपद के समस्त नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किये गये कार्यों के वारे में अवगत कराया गया साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन मानस को सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन किए जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन किए जाने पर बल दिया गया तथा उपस्थित चालक/परिचालकों से वाहन का संचालन नियमानुसार किए जाने की अपील की गयी। कार्यकम में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, प्रभारी यातायात निरीक्षक, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब, प्रभारी, प्रमारी आई०राइड, प्रबंधक एन०एच०ए०आई० तथा परिवहन कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा० रीतेश खरे प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय ललितपुर द्वारा किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button