पाली खेल महोत्सव 2025 में कबड्डी टूर्नामेंट का सदर विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भव्य शुभारंभ टीकमगढ़ और हरिद्वार टीम पहुंची फाइनल में
पाली । पाली में चल रहे पाली खेल महोत्सव 2025 के पंचम दिवस में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन एवं वंशीधर ने कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ फीता काटकर किया। कार्यक्रम आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर श्रीफल साल स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। कबड्डी टूर्नामेंट में शुभारंभ मैच उन्नाव और मालथौन के बीच हुआ जिसमें मालथौन विजय हुई। दुसरा मैच हरिद्वार और तालबेहट के बीच हुआ जिसमें तालबेहट विजय हुई। तीसरे बबीना और टीकमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें टीकमगढ़ विजय हुई। चतुर्थ मैच जामुन धाना और तालबेहट के बीच हुआ जिसमें जामुन धाना विजय हुई।
सेमीफाइनल में प्रथम हरिद्वार और तालबेहट के बीच हुआ जिसमें हरिद्वार विजय हुई। दुसरा सेमीफाइनल में टीकमगढ़ और मालथौन के बीच खेला गया जिसमें टीकमगढ़ विजय हुई फाइनल का मुकाबला में हरिद्वार और टीकमगढ़ के बीच होगा। कबड्डी टूर्नामेंट के देखने के लिए पाली खेल ग्राउंड दर्शकों से भरा रहा। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 में छठे दिन में महिला कबड्डी टूर्नामेंट खेला जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश राजपूत, मनोज चौरसिया पार्षद, माधव पाठक, खेमचंद्र चौरसिया, नरेन्द्र ताम्रकार, सुनील नामदेव, सुरेन्द्र राय, आशीष चौरसिया, अभिलाषा राय सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मैच में कमेंट्री पुष्पेन्द्र ठाकुर ने की। मैच रैफरी देवेंद्र राठोर, अरविंद सिंह राजपूत ने की। पाली खेल महोत्सव 2025 में उमाशंकर त्यागी, रविन्द्र राजा, राजू परिहार, सुरेश सेन, राहुल यादव, प्रशांत दुबे, भज्जी यादव, गोलू चौरसिया, राघवेन्द्र विश्वकर्मा, देवेंद्र प्रजापति रजनीकांत संजय कुशवाहा, अजय यादव, नमन, राहुल, पुष्पेन्द्र चौरसिया, रामनरेश यादव, गौरव मालवीय, चरन सिंह, रब्बू, महेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार रजक, शंकर, मनोज कुशवाहा आदि सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेला महोत्सव एवं खेल महोत्सव में जगह जगह उपस्थित रहे। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल बुंदेलखंड लाइव टीवी पर किया जा रहा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand