राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
मड़ावरा ललितपुर : विधानसभा 227 महरोनी क्षेत्र के तहसील मड़ावरा में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे के सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा में सभी छात्र छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई |
सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी मड़ावरा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर फूल माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया है | उपजिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का प्रचार कर प्रसार करते हुए नगर भ्रमण किया गया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मड़ावरा, तहसीलदार, राजस्व विभाग कर्मचारी, आचार्य श्री विद्यासागर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य, सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य , एवं विद्यालय स्टाफ, सहित अन्य स्कूलों से आए हुए छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे |
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand