श्री बालाजी मंदिर पर श्री रामचरित मानस अखंड पाठ का आयोजन,
महरौनी, ललितपुर-
श्री बालाजी मानस समिति के तत्वाधान में नगर के टीकमगढ़ रोड स्थित प्राचीन देवालय श्री बाला जी सरकार मंदिर प्रांगण में श्री रामचरित मानस अखंड पाठ का आयोजन बुधवार 22 जनवरी को सुभारम्भ हुआ,
जिसमे 22 जनवरी बुधवार को श्री रामचरित मानस बैठकी, 24 जनवरी शुक्रवार को श्री रामचरित मानस का समापन एवम श्री राम धुन बैठकी व 25 जनवरी को श्री राम धुन समापन, हवन एवम प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा!
आयोजन समिति ने धार्मिक अनुश्ठान में सम्मलित होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है, आयोजन मण्डल में मुकेश नायक, भुवनेश्वर पाठक सोनू, शैलेश चतुर्वेदी, दिनेश राजा धवारी, राजेश सिंह पप्पू राजा, रमेश सिंह परिहार,अशोक दुबे, रमेश सेन, श्रीराम विदुआ, बाबू पांडेय, अवधेश नायक सहित समस्त धर्म प्रेमी बन्धु शामिल रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand