ललितपुरसामाजिक संगठन

श्री सिद्ध पीठ सिद्धन मंदिर सिद्धन पुरा में, प्रबुद्ध जीवी ब्राह्मण वर्ग की एक बैठक हुई संपन्न

ललितपुर : सोमवार को श्री सिद्ध पीठ सिद्धन मंदिर धाम सिद्धन पुरा ललितपुर में, प्रबुद्ध जीवी ब्राह्मण वर्ग की एक बैठक श्री अजय रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विगत काफी समय से प्रबुद्ध जीवी ब्राह्मणो की कोई भी बैठक न होने की संबंध में चिंता व्यक्त की गई एवं सभी को संगठित एवं सक्रिय करने तथ सर्व ब्राह्मणों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक और बैठक अति शीघ्र ही आयोजित किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।
बैठक के उपरांत आयोजित “दाल बाटी” कार्यक्रम में सभी विप़जनों द्वारा विधिवत भोजन मंत्र के उच्चारण उपरांत भोजन ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर सर्व श्री शिव नारायण नायक(पूर्व प्रधान करमर्ई) तिलक राम कौशिक श्री राजाराम तिवारी श्री दिनेश दुबे श्री सत्यनारायण जी दददा, जयकुमार तिवारी, श्री सुरेश चतुर्वेदी श्री बृजमोहन संज्ञा श्री संतोष ,श्री अजय नायक नीरज नीरज तिवारी जगदीश सैंडल शोभाराम कौशिक श्री प्रदीप मिश्रा जमुना रावत श्री शर्मा जी बैरवारा, लल्लू ,श्री अशोक पटेरिया, हरनारायण तिवारी ,संतोष तिवारी, धर्मेंद्र पाठक पप्पू पटेरिया ,रोहित चतुर्वेदी, श्री शिवांग लिटोरिया, पंकज तिवारी, नरेंद्र पुरोहित वासुदेव ,संजय,संतोष श्री राजू सोनी आदि के अलावा श्री गोपीलाल डोडवानी श्री नवीन भाई पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित बृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार श्री सुरेश चतुर्वेदी द्वारा ज्ञापित किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button