ललितपुरललितपुर पुलिस

जंगल में मिला महिला का शव

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम आलापुर स्थित लखनवारा के जंगल में एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शव की हालत से प्राथमिक जांच में अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। बांसी पुलिस चौकी के इंचार्ज कुलदीप राणा के अनुसार, गुरुवार शाम को जंगल से शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतका के सिर और आंखों के आसपास चोट के निशान मिले हैं। विशेषज्ञों की प्राथमिक जांच में शव को लगभग तीन दिन पुराना होने का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के गांवों में महिला की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। मृतका की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जाँच कर रही है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button