उन्नीस जनवरी को मनाया जायेगा गहोई दिवस
ललितपुर। गहोई समाज श्रीश्री 1008 श्री धनुषधारीजी महाराज गहोई सेवा समिति (रजि.) तालाबपुरा के तत्वाधान में 19 जनवरी को श्रीधनुषधारीजी मंदिर प्रांगण में गहोई दिवस मनाने जा रहा है। अध्यक्ष शरद खैरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष/राज्यमंत्री गौसेवा आयोग लखनऊ श्यामबिहारी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चेयरमेन पराग दुग्ध उत्पादक सह. संघ लि. झांसी मंडल प्रदीप सरावगी, उद्योग व्यापार प्रकल्प गहोई महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पटवारी, संस्थापक एवं संपादक वरूण करतवार (गोरई वाले) शामिल होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण, ध्वज वंदना, दीप प्रज्जवलन, तदोपरांत श्रीसरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समिति के पदाधिकारियों द्वारा पधारे हुये सभी अतिथियों का स्वागत/तिलक एवं बैज अलंकरण आदि होगा। दोपहर 1 बजे समिति अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं प्रगति आख्या का प्रस्तुतीकरण होगा। बताया कि दोपहर 2 बजे नगर के वरिष्ठ गहोई बन्धु, वरिष्ठ गहोई महिला, वरिष्ठ गहोई दम्पत्ति, समिति के संस्थापकों, गहोई पुण्यार्जकों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। दोपहर 3 बजे गहोई समाज के विकास हेतु विचार गोष्ठी एवं मार्गदर्शन होगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand