खेलमहरौनीशिक्षण संस्थानशिक्षा

स्व0 रविंद्रानंद बडोनियाँ महाविद्यालय में संसदीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन,

महरौनी, ललितपुर-
स्वर्गीय रबिंद्रानंद बडोनिया महाविद्यालय ग्रुप आफ कॉलेज परिसर में दो दिवसीय संसदीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय श्री सीबी गुप्ता इंटर कॉलेज के संरक्षण में आयोजित किया गया!
जिसमे 16 जनवरी को महाविद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत बडोनियाँ एवम श्री चन्द्रभान गुप्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया गया!
16 और 17 जनवरी 2025 को आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में राहुल यादव
श्रीमती शीतल बडोनिया बालिका इंटर कॉलेज किसरदा तो वहीं 200 मीटर दौड़ में
प्रथम स्थान पर साहिल रजा, द्वितीय स्थान पर
रोशन यादव रहे, कबड्डी बालक वर्ग के
विजेता सी.बी गुप्ता इंटर कॉलेज महरौनी
उपविजेता श्रीमती शीतल बडोनिया बालिका इंटर कॉलेज ने बाजी मारी, खो खो बालक वर्ग विजेता श्री शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज महरौनी उपविजेता श्रीमती शीतल बडोनिया बालिका इंटर कॉलेज रहे!
इसी क्रम में 17 जनवरी 2025 को संसदीय खेल प्रतियोगिता सफल पूर्वक सम्पन्न हुई, समापन अवसर पर श्री सीबी गुप्ता इंटर कॉलेज महरौनी के पीटीआई सर ने सभी का आभार व्यक्त किया!

#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button