महरौनी, ललितपुर-
नगर महरौनी के सीवी गुप्ता ग्राउंड पर स्वर्गीय जे के सिंह की प्रथम पुण्य स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में लखनऊ की टीम ने आगरा को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। जिसमें दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आगरा की टीम ने शुरुआत में तेज खेल दिखाया, लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 207 रनों पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने शुरुआत में एक विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन तनिष्क और मुकुल की बेहतरीन साझेदारी ने टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। तनिष्क ने नाबाद 107 रन बनाए और मुकुल ने 62 रनों की उपयोगी पारी खेली।
लखनऊ ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम के खिलाड़ियों और प्रशंसकों में जबरदस्त खुशी का माहौल है।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य समापन कर्ता पुनीत सिंह परिहार नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव टीकमगढ़, विजय सिंह उर्फ गोलू राजा तालबेहट ब्लॉक प्रमुख, दुष्यंत बंदेला, आबकारी ठेकेदार शरद बडोनिया महरौनी ने विजेता ट्राफी देते हुए खिलाड़ियों की सराहना की।
समापन के मौके पर संजय भोंडेले तहसील प्रभारी दैनिक जागरण, भोले दुबे, प्रदीप पटेरिया, निलेश व्यास, आनंद त्रिपाठी,अशोक साहू, आकाश साहू, शंकर सिँह, मनोज सेन, लालू राजा, वाजिद खान, अतुल तिवारी, राजा पुरोहित, गोलू रावत, ब्रजभान पटेल, विजय साहू, संदेश टोंटे सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand