,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी परगना के मुखिया उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने किसानों से की अपील, कहा कि किसान जमीन सम्बन्धी दस्तावेजों को अपने- अपने आधार कार्ड से जल्द लिंक कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं, ताकि भविष्य में उनको जमीन सम्बन्धी कागजात के लिए परेशान न होना पड़े!
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद और कृषि विभाग ने भारत सरकार के निर्देश पर खसरे- खतौनी को आधार कार्ड से लिंक करने की कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया है, जिसको लेकर राजस्व परिषद और कृषि विभाग के विभागीय स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है, राजस्व परिषद में एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसमें किसी भी एक व्यक्ति की जमीन कहां- कहां स्थित हैं उन सबकी जानकारी एक क्लिक पर जानने के लिए खतौनी को आधार से लिंक करते हुए फार्मर रजिस्ट्री की सुविधा तैयार की है, जिससे यदि एक व्यक्ति की कहीं दूसरे जिलों में भी जमीन या खेत होंगे तो उसे एक ही व्यक्ति के आधार कार्ड से लिंक किया जा सकेगा, इससे जमीन खोजने और ऑनलाइन खतौनी निकालने में लोगों को आसानी हो सकेगी, इसके जरिए जमीनों की खरीद- फरोख्त में होने वाले फर्जीवाड़े को भी खत्म किया जा सकेगा, इस योजना के जरिए खसरा खतौनी को आधार कार्ड से लिंक होने पर किसानों को इसका लाभ मिलेगा, किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी, साथ ही कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को मिलने वाली सब्सिडी और लोन की न सिर्फ जानकारी मिलेगी बल्कि बिना किसी डॉक्यूमेंट के यह काम आसानी से किया जा सकेगा, इस योजना के अंतर्गत कई सरकारी और ग्रामीण बैंकों को भी जोड़ने का भविष्य में प्रावधान है, जिससे किसानों को हर स्तर पर सहूलियत और सुविधाएं मिल सके और उन्हें परेशान ना होना पड़े!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand