एआरपी चयन विज्ञप्ति प्रकाशित की जाए
ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं एआरपी चयन की विज्ञप्ति प्रकाशित करने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने शासनादेश के क्रम में मान्यता प्राप्त संघों के प्रतिनिधियों से वार्ता हेतु समय निर्धारित करने एवं मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण अवकाश व अन्य कमियों को पूरा करने, ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर तैनात कार्मिकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालयों में आने वाली कंपोजिट ग्रांट के बिल वाउचर का वर्ष में दो बार ऑडिट होता है, किन्तु इसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी बिल वाउचर्स के सत्यापन के नाम पर धन उगाही करते हैं। इस पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की। सितम्बर माह में महिलाओं के हलषष्टी के अवकाश पर होने के बावजूद भी निरीक्षण में अध्यापिकाओं को अनुपस्थित कर दिया गया था। ऐसे मामलों में महिलाओं के बन्द वेतन तत्काल खोलने की मांग की। इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया, जिला मंत्री अरुण गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष संतोष रजक, मु.युनुस उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand