महरौनी पुलिस द्वारा 3 नफ़र अभियुक्तों को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया,
महरौनी, ललितपुर-
न्यायालय के आदेश पर महरौनी पुलिस द्वारा कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्रामो से 3 नफ़र अभियुक्तों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया!
मंगलवार को गिरफ्तार शुदा 03 नफर अभियुक्त गण में सतीश पुत्र सुरेश प्रजापति उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम समोगर थाना महरौनी व द्वितीय पक्ष से नीरज कुमार पुत्र गिरधारी लाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम समोगर थाना महरौनी को सम्बन्धित सि0नं. 0032/2025, सि0न0 0032ए/2025 धारा में एवम अभियुक्त रवि पुत्र कमलेश अहिरवार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी पुराना सौजना रोड कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर को सम्बन्धित सि.नं. 0033/2025, अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा0ना0सु0स0 को वास्ते करने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी न्यायालय महरौनी को रवाना किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand