दरबाजे पर बैठकर शराब पीने से मना करने पर मारपीट
ललितपुर। सदर चौकी अंतर्गत मोहल्ला बड़ापुरा में रहने वाले रामकिशन राठौर पुत्र स्व.नाथूराम राठौर ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 12 जनवरी की रात 10 बजे जब वह खाना खा रहे थे। तभी जितेन्द्र रजक धर्मेंद्र पुत्रगण शक्ति रजक, साहिल पुत्र लक्ष्मण रजक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आये और उसके घर के बाहर शराब पी रहे थे। बताया कि उन्होंने जब दरबाजे के पास बैठकर शराब पीने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने दरबाजे पर पत्थर मारे और गालियां देते हुये उसके साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने आयी उसकी पत्नी सुधा रारी व पुत्र-पुत्री के साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसकी पत्नी को चोट आयी और उसका चश्मा भी टूट गया। आरोप है कि अगले दिन 13 जनवरी की शाम करीब 5 बजे उक्त धर्मेंद्र व रोहित उर्फ टी.वी. ने आकर जान से मारने की धमकी देते हुये हरिजन उत्पीडऩ एक्ट के मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (3) व 324 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand