ललितपुर

*”पर ड्राॅप मोर क्राॅप माइक्रो इरीगेशन” योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न*

ललितपुर। आज दिनांक-14.01.2025 मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र में “पर ड्राॅप मोर क्राॅप माइक्रो इरीगेशन” योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी समितियों के उपाध्यक्ष मा0 हरिओम निरंजन जी द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु के0वी0के समन्वयक डा0 मुकेशचन्द्र, वैज्ञानिक पशुपालन डा/0 अनुज कुमार गौतम एवं वैज्ञानिक डाॅ0 दिनेश तिवारी द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न गाॅवों से आये 50 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिन्हे पोर्टेबिल स्प्रिंकलर, मिनी/माइक्रो स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई पद्धति के संचालन व रख-रखाव का प्रशिक्षण दिया गया एवं इनके उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी गयी।
प्रगतिशील कृषक श्री महेश द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने 1 एकड़ भूमि में ड्रिप सिंचाई पद्धति के साथ मल्चिंग का उपयोग कर टमाटर की खेती की जिसमें उन्होने लगभग 1 हजार क्रेट टमाटर का उत्पादन प्राप्त हुआ जिसका भाव 1400 रू0 प्रति क्रेट्स तथा न्यूनतम 250 रू0 प्रति क्रेट्स प्राप्त हुआ जो कि औसतन 400 रूपया क्रेट्स की दर से प्राप्त हुई बाजार में बेचने पर लगभग 4 लाख की आमदनी प्राप्त हुई जिसमें 1.5 लाख की लागत को घटाकर शुद्ध मुनाफा 2.5 लाख प्राप्त हुआ।
। के0वी0के के समन्वयक डाॅ0 मुकेश चन्द्र द्वारा कृषकों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के उपयोग के लाभों को विस्तार से समझाया गया तथा इस दिशा में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयास की जानकारी दी गयी।
सस्य वैज्ञानिक डाॅ0 दिनेश तिवारी द्वारा खेती की लागत कम करने के लिए जैविक संशाधनों के सदुपयोग पर बल दिया गया जबकि डाॅ0 अनुज गौतम द्वारा कृषकों को एक-एक पशु पालने का आहवान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 हरिओम निरंजन द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यदि जनपद के किसान ड्रिप सिंचाई के माध्यम से सब्जियाॅ/उद्यान फसलों की खेती शुरू कर दे तो निश्चित ही हम पंजाब और हरियाणा से आगे निकलकर आदर्श प्रस्तुत करेगें।
कार्यक्रम के अंत में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी वैज्ञानिकों एवं प्रशिक्षणाथियों को धन्यवाद किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उद्यान विभाग की ओर से उद्यान निरीक्षक श्री रंजीत कुमार, सहायक उद्यान निरीक्षक श्री शफीक मंसूरी एवं प्रधान चैधरी श्री रविशंकर, श्री पुरूषोत्तम आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button