खेलमहरौनी

प्रधान अमित प्रताप निरंजन ने चौपड़ टूर्नामेंट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल,

महरौनी, ललितपुर-
विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर मजरा मुड़िया में हर वर्ष की भांति वर्ष 2025 में भी चौपड़ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 
मुड़िया गांव में चौपड़ का आयोजन चारों धाम मंदिर मुड़िया चौपड़ क्लब के तत्वावधान में  टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन अमित प्रताप निरंजन ने  फैंस डाल कर किया, टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मिर्चवारा चौपड़ क्लब  बनाम  उल्दन चौपड़ क्लब के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमित प्रताप निरंजन ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें।
चोपड़ टूर्नामेंट में मिर्चवारा ने एक जीरो से जीत हासिल दर्ज की और क्वार्टर में प्रवेश किया। 
अंत में मिर्चवारा कप्तान मनोज पटेल ने आयोजित समिति का आभार व्यक्त किया।
इसी दौरान कमेंटी  गोकुलसिंह गौर,हम्मीरसिंह दादा, सुम्मेरसिंह, जमुनाप्रसाद निरंजन महतापसिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य चद्रभान निरंजन,शंकरसिंह, प्रकाश निरंजन  आशाराम निरंजन,  गोविन्ददास कुशवाहा,  परमानंद निरंजन, अतल राजा,  मनोज बाबूजी, राघवेन्द्रराजा, राजपाल राजा,नीतेश राजा धीरेन्द्र प्रतापसिंह,  रूकमेश राजा, नरेन्द्र पटेल,  रब्बूराजा, रविन्द्र राजा  गोलू राजा, आयुष तिवारी, सौरभ राजा उपस्थित रहे!
राघवेंद्र सिंह राजा (मामा जी) ने बताया कि टूर्नामेण्ट के मैंच में 16 टीमें होगी। चाल बंद या गुर्द होने पर दूसरी टीम को जीत दी जायेगी,
विवाद या समस्या होने पर कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा, पहला पांसा 18 गिरने पर 51 रु. का पुरुषकार दिया जायेगा, खेल में हार जीत लगा रहता है। हारने वाले टीम को हार से निराश नहीं होना चाहिये, बल्कि उससे सीख लेना चाहिए। यह आयोजन किया जा रहा है  ठकरास मुहल्ला पुरानी अथाई गौड वावा के पास मुड़िया में, आयोजित समिति ने बताया कि विजेता- 5100 उपविजेता-4100 रुपया का पुरुस्कार दिया जाएगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button