ललितपुर

*2025 में हम नया कीर्तिमान रचेंगे – सम्राट सिंह* *सदस्यों को बांटे गए सदस्यता परिचय* *ग्रापए का नववर्ष कार्यक्रम सम्पन्न*

ललितपुर। नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का रंगारंग कार्यक्रम व सहभोज के साथ सदस्यता परिचय पत्र का वितरण किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार संजय अवस्थी ने अपनी गायन प्रतिभा का जलवा दिखाकर समां बांध दिया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए पत्रकार साथियों ने भी जमकर रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
जिलाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा कि 2025 में पत्रकारिता को एक नए शिखर पर ले जाना है। अभी तक सिर्फ प्रशासनिक भ्रष्टाचार की सिर्फ खबरें लिखी जाती थी लेकिन अब संगठन से जुड़ा हर पत्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ेगा और जीरो टॉलरेंस की कलई खोल कर रख देगा। संगठन एक नए साल में नया कीर्तिमान रचेगा।
ललितपुर सदर तहसील अध्यक्ष विवेक जैन अभिलाषा ने कहा कि संगठन के हर साथी की लड़ाई मेरी लड़ाई है और साथ मिलकर हर बाधा पार की जा सकती है।
मड़ावरा तहसील अध्यक्ष विजय सेंगर ने कहा कि आज संगठन वट वृक्ष बन चुका है और युवा पत्रकार इसकी नई शाखाएं है जो की संगठन को लगातार विस्तार दे रही है।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार साथियों को 2025 का सदस्यता परिचय पत्र बांटा गया और जिला व तहसील की संशोधित कार्यकारिणियां को स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान अनेकों नए युवा साथियों ने ग्रा प ए की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष आमिर मंसूरी, जिला महामंत्रीगण रामेश्वर पाल, तुलसीराम अहिरवार, ऑडिटर लवकुश तिवारी, संगठन मंत्री दीपेश राय, तहसील महामंत्रीगण अमित कालरा, शंकर रैकवार, रविन्द्र पायक, समीर पठान, लक्ष्मी ताम्रकार, धर्मेन्द्र परमार, आशीष सेन, अभय राजा, जितेंद्र पाल, जाकिर मंसूरी, महेन्द्र बुंदेला, जितेन्द्र सिसौदिया, राजपाल यादव, भगवान सिंह, साहिल खान, विकास त्रिपाठी, संजय तिवारी, नरेंद्र चंदेल, जितेन्द्र तिवारी, आरिफ खान, जयहिंद बुंदेला, राजेश, नवीन जैन, महेन्द्र, रमेश, कमलेश, अभिषेक, सोहिल, नासिर, डग्गी राजा, रवि राजा, रामगोपाल, लखन, मनीष, विपिन, सुरेन्द्र रजक, ऋषभ दुबे, आनंद प्रजापति, परमात्मा, ललित नामदेव, आशीष गुप्ता, अचल, भुवन विक्रम, इखलाक, महिपाल यादव, इमरान, मुनींद्र, पवन, प्रदीप, धर्मेन्द्र, राजाराम, मनोज, वीरेन्द्र, ललित, जितेंद्र, सुखराम, माखन आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button