जिला बदर अभियुक्त पुलिस हिरासत में
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देंशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध रोकथाम, घटनाओं के सफल अनावरण, वांछित/वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी व तलाश के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त सांई मंदिर के पास तालाबपुरा निवासी शक्ति बाल्मिकी पुत्र दिलीप बाल्मिकी को नियमानुसार हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली धारा 3/10 उ.प्र. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। यह भी बताया कि शक्ति बाल्मीकि के खिलाफ एक दर्जन मामले दर्ज हैं। जिला बदर को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक डांगर, उप निरीक्षक अनुराग शर्मा, कां.देवेन्द्र व कां. सूरज कुमार शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand