ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल झांसी रोड स्थित हसनबारा स्टेशन के माल गोदाम पर पहुंचकर एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल को सौंपा। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक से मांग की गई माल गोदाम लोडिंग पॉइंट को ललितपुर स्टेशन से ललितपुर टाउन हसन बारा स्टेशन पर माल गोदाम स्थानांतरित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि हसनवारा स्टेशन माल गोदाम से लोडिंग करना प्रारंभ हो जाएगा। अभी जो ललितपुर रेलवे स्टेशन पर रेक पॉइंट से माल जाने और आने में जो शहर के बीचों बीच से लोडिंग ट्रक निकलते है जिससे आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आपसे अनुरोध है कि हसनबारा लोडिंग पॉइंट को पर सुविधायें उपलब्ध करा कर ही प्रारंभ करें। बताया कि लोडिंग पॉइंट ललितपुर टाउन हसंवारा पर मानक के अनुसार प्लेटफार्म की ऊंचाई उच्च गुणवत्ता का टीन सेट निर्माण पक्की गोदामों का निर्माण कराया जाए, समुचित लाइट की व्यवस्था की जाए एवं पानी की टंकी बनाकर हैंडपंप लगवा कर पानी की व्यवस्था की जाए, लोडिंग पॉइंट ललितपुर टाउन हसंवारा पर व्यापारियों एवं लेबर को विश्राम करने हेतु अलग-अलग विश्रामलय का निर्माण प्रसाधन युक्त सुविधाओं सहित बनाया जाय, लोडिंग पॉइंट ललितपुर से टाउन हसनवारा पर पहुंचाने हेतु फोर लाइन से पक्का डबल रोड सीसी का संपूर्ण रोड पर आवश्यकता अनुसार पोल लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की जाए आशा है। व्यापारियों ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान करने की मांग उठायी। इस दौरान मनीष सडैया, सुरेश बडेरा, प्रदीप सतरवांस, शैलेंद्र जैन, जितेंद्र जैन, कमलेश सराफ, राहुल गुप्ता, राजू सिंधी, देवेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप जैन, विनय, राजेंद्र, सुबोध गोस्वामी, समित समैया, मनीष, अरविंद, अनमोल पाठक, अंतू जैन आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।
फोटो-पी9
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand