ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जानकारी दी गयी कि उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम धौर्रा (जनपद ललितपुर) में झंासी मण्डल के जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन के 03 वर्ष पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिको के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल मे निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-06 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाए) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) पर अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम धौर्रा जनपद ललितपुर में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय ग्राम धौर्रा में विगत 02 वर्षों से संचालित है यह विद्यालय पूर्ण रूप से नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है। विद्यालय में कक्षा 06 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। छात्र-छात्राओं को रहने के लिये विद्यालय परिसर में ही छात्रावास की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। सहायक श्रम आयुक्त झांसी दीपिका वर्मा द्वारा जानकारी दी गयी कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान, स्मार्टक्लास रूम, के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास के लिये अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी.पी. अग्रहरि ने बताया कि वर्तमान में पूर्व से विद्यालय में कुल 356 छात्र-छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो झांसी मण्डल के जनपद जालौन व झांसी एवं ललितपुर के निवासी हैं। भविष्य में विद्यालय 1000 छात्र-छात्राओं की क्षमता के साथ संचालित किया जायेगा, विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और खाने-पीने का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची व परखी जाती है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand