क्षय रोग उन्मूलन हेतु युद्ध स्तर पर करें प्रयास, मरीजों के चिन्हांकन में न हो लापरवाही : डीएम समीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश
ललितपुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलउन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सभी 75 जनपदों में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है, जो 24 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी के लापता रोगियों को खोजने, टी.बी. से होने वाली टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नये व्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाना है, जिस सम्बंध में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अभियान की प्रगति एवं गतिविधियों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जनपद में क्षय रोग उन्मूलन के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जायें, किसी भी स्तर पर मरीजों के चिन्हांकन में लापरवाही न होने पाये। सभी उच्च जोखिम समूह वाली आबादी की शत-प्रतिशत टीबी रोग की स्क्रीनिंग की जाये और चिन्हित टीबी मरीजों को इलाज पर रखा जाये। इस सम्बंध में मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों और प्राइवेट चिकित्सकों का पूर्ण सहयोग लिया जाये। साथ में अन्य सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये उनका भी सहयोग लिया जाये। उक्त अभियान में समस्त चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टॉफ, सी.एच.ओ., ए.एन.एम. एवं आशाओं का भी सहयोग लिया जाये। इस दौरान बताया गया कि अभियान में उच्च जोखिम वाली जनसंख्या की स्क्रीनिंग जैसे 60 वर्ष से अधिक आयु, कुपोषित आबादी, मधुमेह रोगी, घूम्रपान एवं नशा करने वाले, इलाज ले रहे टीबी रोगियों के साथ रहे व्यक्ति, ऐसे व्यक्ति जो पहले टीबी का इलाज ले चुके हों, एच.आई.वी. से ग्रसित व्यक्तियों में टीबी रोग की पहचान करना है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्क्रीनिंग में टीबी के लक्षण युक्त मरीजों की सीबीनॉट, एक्स-रे, बलगम परीक्षण जांच कराई जानी है। अभियान के लिये समस्त चिकित्सकों, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। बैठक में सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, क्षयरोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी, परामर्शदाता टीबी डा.जे.एस. बक्शी, वरिष्ठ परामर्शदाता डा.पवन सूद एवं एनटीईपी कार्यक्रम समन्वयक शिवराम सिंह उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand