साइबर अपराध से बचने हेतु राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा में छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों ने दी जानकारी
मड़ावरा-ललितपुर।
राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा में उत्तर-प्रदेश कौशल विकास मिशन निदेशक अभिषेक सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने हेतु साइबर अपराध जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य सुधीर गौड़ की अध्यक्षता में किया गया।
साइबर अपराध जन जागरूकता गोष्ठी में राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा के प्रधानाचार्य सुधीर गौड़ ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने की जानकारी देते हुए बताया कि आजकल तेजी के साथ ऑनलाइन साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। उन्होंने फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड, फेसबुक/सोशल मिडिया पर अंजान से दोस्ती, फर्जी लोन एप, गुगल पर पड़े फर्जी हेल्पलाइन नम्बर, गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट, न्यूड वीडियो कॉल फ्राड, फर्जी फोन कॉल फ्राड, ऑनलाइन खरीददारी, ऑनलाइन बिक्री, स्क्रीन शेयरिंग एप्लिकेशन से फ्राड, क्रेडिट कार्ड फ्राड, SMS फरवार्डर व अन्य APK फाइल से फ्राड, कार्ड स्कमिंग डिवाइस/कार्ड बदलना, चार्जिंग केबल/वाईफाई से डाटा चोरी, फर्जी फेसबुक/ सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर फ्राड, जीवन साथी/डेटिंग एप से धोखाधड़ी, शहरों/गांवों में घूमकर धोखाधड़ी, मोबाइल टावर के नाम पर ठगी, फेक नोटिस/दस्तावेजों से सावधानी, साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट, लालच, इमोशन से होने वाले साइबर अपराध से बचने की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान
छात्र- छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाकर तथा अन्य प्रिंटेड सामग्री के माध्यम से विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मानसिंह सहित अध्यनरत छात्र- छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand