ललितपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर ने पं.दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाश्रम का औचक निरीक्षण किया। जिला जज ने विजिट में वृद्ध पुरूष, महिला कक्षों, भोजन-शाला का निरीक्षण किया। वृद्धजनों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। भोजनशाला में साफ-सफाई पायी गयी तथा मीनू के अनुसार कढ़ी, चावल, रोटी परौसी गयी। पं.दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाश्रम में विजिट के दौरान अपर जिला जज प्रथम गुलाब सिंह, अपर जिला जज/सचिव यशवन्त कुमार सरोज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभान्शु सुधीर, केयरटेकर/प्रबंधक दामोदर शर्मा, सेवादार स्नेहलता निगम, अजय बहादुर, ज्योति व न्यायालय से रोहित राठौर व विकास कुशवाहा मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand