क्रिकेटखेल

धोती कुर्ता में क्रिकेट प्रतियोगिता विजेता टीम को महाकुंभ जाने का मौका

धोती कुर्ता में क्रिकेट प्रतियोगिता
विजेता टीम को महाकुंभ जाने का मौका

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अलग तरीके का क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। ये टूर्नामेंट अलग इस लिए है क्योंकि इसमें सभी खिलाड़ी नॉर्मल जर्सी पहनकर नहीं बल्कि कुर्ता और धोती पहनकर खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी कोई पेशेवर नहीं हैं बल्कि कर्मकांडी ब्राह्मण हैं। इसके अलावा मैच कमेंट्री हिंदी या इंग्लिश में नहीं बल्कि संस्कृत में हो रही है। ये टूर्नामेंट अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।इस टूर्नामेंट का नाम बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया है। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। ये टूर्नामेंट भोपाल के अंकुर खेल मैदान में खेला जा रहा है। जहां खिलाड़ियों को धोती-कुर्ते में पिच पर रनों के लिए दौड़ लगाते हुए देखा गया। इसके अलावा टूर्नामेंट की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।इस प्रतियोगित में भोपाल समेत जबलपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर जिले की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 21 हजार रुपये इनाम मिलेगा। इसके अलावा विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ मेले में ले जाया जाएगा। जहां विजेता टीम के सभी खिलाड़ी संगम में डुबकी लगाएंगे। वहीं दूसरी तरफ उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button