नगर के सौन्दर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने किया नगर भ्रमण, देखे विकास कार्य वार्ड नं0-6 में चौहान बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा गवर्मेन्ट कैपिटल प्लेटफॉर्म (जीसीपी) का कार्य पूर्ण कराकर संचालन शुरु कराने के दिये निर्देश
ललितपुर। नगर के सुंदरीकरण हेतु जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में विभिन्न विकासपरक कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें जनपद के प्राचीन जलस्रोतो का पुनरोद्धार कार्य, अतिक्रमण से मुक्ति, नगर में जनसुविधाओं के डिजीटाईजेशन व जीसीपी के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी की पैनी नजर प्रमुख कार्य हैं। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि जनपद का विकास त्वरित गति से कराया जाये, यदि इसमें कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके सख्ती से निपटा जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर उक्त कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में चल रहे प्राचीन जलस्रोतों के पुनरोद्धार कार्य का जायजा लिया, उन्होंने वार्ड नं0-6 स्थित चौहान बावड़ी निरीक्षण किया। मौके पर निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। बताया गया कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में जल संरक्षण एवं प्राचीन जल स्रोतों के पुनर्जीवन के क्रम में जनपद के प्राचीन कुओं एवं बावड़ियों के पुनर्जीवन/पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है। नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में 29 जल स्रोतों को पुनरोद्धार हेतु चिन्हित किया गया है, जिनमे 26 कुएं व 3 प्राचीन बावड़ियां शामिल है, इनमें से 5 कुओं और 2 बावड़ियों के पुनरुद्धार हेतु नगर पालिका द्वारा टेंडर निकालकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, 6 जलस्रोतों पर कन्स्ट्रक्शन वर्क पूर्ण है व सभी पर छात्र-छात्राओं के द्वारा वॉल पेन्टिंग का कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा, इसके बाद शेष जलस्रोतों के पुनरोद्धार का भी टेण्डर कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर शेष जलस्रोतों के सम्बंध में कार्यवाही करें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा संचालित सुपर मार्केट स्थित निर्माणाधीन गवर्मेन्ट कैपिटल प्लेटफॉर्म (जीसीपी) का भी निरीक्षण किया, उन्होंने निर्माण की प्रगति जानते हुए कार्य पूर्ण कराकर संचालन शुरु करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। मौके पर बताया गया कि सभी सार्वजनिक स्थलों व चिन्हित स्थलों पर कैमरे लगाये गए हैं जिन्हें जीसीपी से कण्ट्रोल किया जाएगा, इससे जनपद में एक पब्लिक एड्रेस नेटवर्क बनेगा, साथ ही इसमें कचरा प्रबंधन/एफएसएसएम वाहनों की ट्रेकिंग, जनशिकायतों की सुनवाई व निस्तारण, टोलफ्री नम्बर 1533 व 14420 का संचालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कैमरों के सामने अपनी हथेली से हाथ के अंगूठे को मोड़कर तीन बार हथेली बंद करके इमरजेंसी सिग्नल दिया जाएगा तो तत्काल यह मैसेज पुलिस के पास जाएगा और व्यक्ति के पास कुछ ही मिनटों में मदद पहुंच जाएगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, नगर पालिका परिषद से कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जेई आशीष दुरबार व विशाल कुशवाहा मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand