महरौनी,ललितपुर-
नगर महरौनी के नाराहट रोड स्थित सीबी गुप्ता प्ले ग्राउंड पर चल रही एम के एस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को महरौनी ने ललितपुर को 67 रन से हराया!
सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडोनिया द्वारा फीता काटकर आज के टूर्नामेंट का उदघाटन किया, ततपश्चात आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया, टूर्नामेंट के प्रारम्भ में महरौनी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, महरौनी की प्रारंभिक स्थिति ठीक नहीं रही परंतु ध्रुव लिटोरिया ने 70 एवं स्वास्तिक ने 54 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया, महरौनी टीम ने 176 रन बनाए तो वहीं ललितपुर टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तब जवाब में पूरी टीम 100 रन पर ही सिमट गई, महरौनी के सभी बोलरों को दो-दो विकेट प्राप्त हुए, इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच ध्रुव लिटोरिया एवं सीरीज बृजेंद्र को प्राप्त हुई,टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में आनंद पण्डा, सुदेश टोंटे व सुरेश रहे!
फाइनल मैच के दौरान अभिषेक परिहार, हृदेश गोस्वामी, संजय पांडे, सूर्यकांत त्रिपाठी, मोना तिवारी, जगदीश सिंह, नानू जोशी, हिमाशु सिहं, राजा पुरोहित, शिशु गुप्ता, अखलेश, अनिल जोशी, गणेश राय, हर्ष राजा, दिनेश कोशिक, बृजेश सहित सेकड़ो दर्शक उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand