मड़ावरा में नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष का भव्य स्वागत: पाल समाज के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम, मण्डल अध्यक्ष ने कहा – पूरी निष्ठा के साथ करेंगे काम
ललितपुर के मड़ावरा कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पाल समाज के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें समाज द्वारा भाजपा के नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाल का बड़े ही गर्मजोशी के साथ फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता निवाड़ी कमलेश पाल ने संबोधित करते हुए उन्होंने समाज की उन्नति के लिए एक जुट रहने की सभी से अपील की। साथ ही कहा कि हमेशा कोई भी काम करें तो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पाल वैचारिक क्रांति मंच के संयोजक पीसीएस मदन मोहन पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को कुछ कर पाए या न लेकिन उसकी पढ़ाई पर जरूर ध्यान दें। क्योंकि अच्छी शिक्षा से ही उसे सफलता हासिल होगी और वह अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने घर परिवार और समाज का नाम रोशन करेगा।
भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे जो कुछ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है, वह सब कुछ समाज की वजह से ही संभव हो सका। भारतीय जनता पार्टी हर एक वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पद का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने का पूरा प्रयास करूंगा।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पाल समाज ब्लॉक अध्यक्ष राजू पाल, अम्मू पाल, प्रकाश नारायण पाल, हिमांशु राजा, डॉ रामपाल निरंजन, महेन्द्र पाल निवाड़ी, पत्रकार जितेन्द्र पाल, मुकेश पाल गोरा, कोमल पाल, गोलू पाल, राजकुमार पाल, रामगोपाल, सौरभ पाल, राकेश पाल, दिनेश पाल तिसगना, बृजेश पाल, मनोज पाल, शिवकुमार पाल, प्रभान पाल, कृष्णकुमार पाल, नीलेश पाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश कुमार पाल व आभार व्यक्त भाजपा नेता सुखदयाल पाल ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand