ललितपुरस्वास्थ

जनपद को टी.बी. मुक्त करने में सभी का सहयोग आवश्यक : सीएमओ

ललितपुर। सौ दिवसीय सघन टी.बी. अभियान के अन्तर्गत टी.बी. मुक्त भारत बनाये जाने हेतु प्राइवेट हास्पिटल संचालकों एवं चिकित्सकों के साथ सीएमओ कक्ष में बैठक की गयी। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि जिले में 24 मार्च 2025 तक सौ दिनों का सघन क्षय रोगी खोजी अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर काम करेगा। अभियान में हाई रिस्क वाले क्षय रोगियों को खोज कर उनका इलाज किया जायेगा एवं अन्य विभागों के सहयोग से अधिक से अधिक लोंगों को जागरूक किया जायेगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी ने बताया कि टी.बी. एक जीवाणु जनित रोग है जो कि माइक्रो बैक्टीरियम ट्यूबर क्लोसिस के कारण होता है यह बीमारी आम तौर पर फेफडों को प्रभावित करती है, हालांकि यह शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकती है। यदि किसी व्यक्ति को 14 दिन से अधिक खांसी आये, बुखार आये, वजन घटे, खंासी में खून, गले में गांठे हो तो यह लक्षण टी.बी. के हो सकते है, ऐसे लक्षण होने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लेनी चाहिये। परामर्शी चिकित्सक डा.जे.एस. बक्सी ने अपील की कि लोग इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करके इसे सफल बनायें, ताकि अंतरराष्ट्रीय टी.बी. दिवस (24 मार्च 2025) तक जनपद को टी.बी. मुक्त बनाया जा सके। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। अभियान को सफल बनाने के लिये प्रभावशाली व्यक्तियों एवं धर्मगुरूओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में डी.पी.सी. शिवराम व विभिन्न प्राइवेट चिकित्सक आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button