धर्मललितपुर

श्रीमद्भागवत कथा मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है : स्वामी चंदेश्वरगिरी महाराज

ललितपुर। स्थानीय प्रशांति विद्या मंदिर गोविंद नगर में स्वामी चंद्रेश्वर गिरी चंडी पीठाधीश्वर महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की जा रही है। 31 दिसंबर 2024 को कथा का प्रारम्भ कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा कुशकुटी से होकर कथा स्थल तक निकाली गयी। कलश यात्रा में कथा व्यास स्वामी चंद्रेश्वरगिरी महाराज के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में साधु संत व श्रद्धालु मौजूद रहे। आज कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास स्वामी चंदेश्वरगिरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन में ऐश्वर्य धन संपदा के साथ-साथ मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त करती है। श्रीमद् भागवत कथा पापों का नाश करने वाली है। उन्होंने कहा कि कलयुग में सत्कर्मों के बिना भक्ति प्राप्त नहीं हो सकती। भक्ति के बिना ज्ञान वैराग्य प्राप्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा भागवत कथा श्रवण पान से जीवन में सत्कर्मों की वृद्धि होती है। जीवन में शोक व कष्ट का नाश भागवत ज्ञान यज्ञ के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि संतों का साथ थोड़े ही समय करने से ही जीवन में करोड़ों अपराध माफ किये जा सकते हैं। इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, सोमकांत श्रीवास्तव, शिवांशु श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, शशिभूषण श्रीवास्तव, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, रमन शर्मा, बिहारीलाल सविता, भरतलाल सेन, विशाल भटनागर, वर्णित भटनागर, मनीष भटनागर, संजय कुशवाहा, संदीप तिवारी, गोविंद नारायण व्यास, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, आधार सिंह यादव, अमन द्विवेदी, हाकिम सिंह, पत्रकार पूजा कश्यप, पत्रकार अमित लखेरा, पत्रकार देवेंद्र साहू, अमित पंथ आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button