ललितपुर। उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 04 से 05 जनवरी को वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज कैम्पस भोजुवीर में होने वाली 33 वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में नदीपुरा निवासी और पंचायत राज विभाग ललितपुर में कार्यरत अरविन्द कुमार (35 प्लस एज ग्रुप) और उषा प्रजापति (35 प्लस एज ग्रुप) करेंगे। प्रतिभाग उक्त उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में प्रतिभाग के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, रंजीत सिंह, अजय प्रताप सिंह, संजीव बावरा, सैफुल्ला खान, रामकिशन शुक्ला, श्रुति तिवारी, सुशील चौबे, शिया देवी, राजेन्द्र सिंह , रामेश्वर पाल, अभय सिंह, सुखसाहब, कृष्ण कुमार, और समस्त साथी कर्मचारी व खेल प्रेमियों आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर हौसला आफजाई की।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand