ललितपुरव्यापार

ठण्ड का बढ़ा प्रकोप जरूरतमंदों को व्यापारियों ने बांटे कम्बल

ललितपुर। वर्तमान में ठण्ड का असर आमजन जीवन पर देखने को मिलने लगा है। चंद दिनों में ही बदले मौसम के मिजाज के चलते बारिश हुयी और बारिश के बाद से ठण्ड का असर भी तेजी से बढ़ गया है। ठण्ड से गरीब, असहाय लोगों को बचाव करने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के आतिथ्य व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर के विशिष्ट आतिथ्य में कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान वार्ड संख्या 18 में निवासरत जरूरतमंद लोगों को कम्बलों का वितरण किया गया। अतिथि सीओ सदर ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी मानवता की सेवा का एक रूप है, जिसके जरिए हम लोगों की सेवा कर सकते हैं। प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाती है। वहीं पार्षद आलोक जैन मयूर ने कहा कि वार्डवासियों की समस्याओं का यथा समय निस्तारण के साथ वार्ड में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी सेवा करना ही उद्देश्य है। इस दौरान गल्ला मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन अनौरा, मुकेश सैदपुर, उपेंद्र एंजिल, राजू नामदेव, अमित करोसिया आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
#Ramjitiwarimadawara

Share this post to -

Related Articles

Back to top button