एक्सीडेंटललितपुरललितपुर पुलिस

खाई में गिरी कार, महज तीन मिनिट में पहुंची पीआरवी पुलिस कार सवार एक महिला समेत तीन की बचायी जान प्रशंसनीय कार्य के लिए पीआरवी टीम की हुयी सर्वत्र सराहना पीआरवी टीम को एसपी ने 25 हजार का नकद ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

ललितपुर। सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे पाली थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी 2617 को सूचना मिली कि एक कार संख्या 24 बी.एच. 6199पी खाई में गिर गयी है। सूचना मिलने पर महज तीन मिनिट के अन्दर पीआरवी 2617 ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। खाई में गिरी कार में सवार महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पीआरवी 2617 के इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने पीआरवी 2617 की टीम को 25 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र भेंट कर प्रोत्साहन किया। बताया गया है कि पाली थाना क्षेत्र में पीआरवी 2617 पर तैनात हेड कांस्टेबिल शैलेन्द्र कुमार व होमगार्ड देवेन्द्र कुमार को डायल-112 से 31 दिसम्बर 2024 रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि एक कार खाई में गिर गयी है। सूचना मिलने के महज तीन मिनिट बाद ही पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंच कर तत्काल खाई में जाकर पलटी पड़ी कार का शीशा तोड़कर कार सवार एक महिला व दो पुरुषों को बाहर खींच निकाला और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घायलों के नाम आदित्य सक्सेना, सुनीत सक्सेना व अंजू सक्सेना बताया गया है। पी.आर.वी. 2617 पर तैनात हे.का. शैलेन्द्र कुमार व हो.गा. देवेन्द्र कुमार व थाना पाली पुलिस द्वारा उपरोक्त किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुस्ताक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये का नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button